नॉटिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में बारिश के कारण आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। कहना गलत नहीं होगा कि लगातार बारिश के कारण भारत से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का मौका छिन गया। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बारिश को जिम्मेदार ठहराते हुए बयान दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा है कि,’बारिश ने भारत की जीत को ड्रॉ में बदल गया। इस मैच में भारत ने दिखा दिया है कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और आगे सीरीज में कैसा खेलेंगे।’

इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि,’इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने गेंदबाजी उसके बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से टॉप ऑर्डर कुछ स्कोर नहीं कर पाया। जो दोनों टीमों की सबसे अलग बात रही।’

‘भारत का पलड़ा भारी’

पाकिस्तानी दिग्गज ने कोहली-एंडरसन कॉन्टेस्ट को लेकर कहा कि,’इस मुकाबले में जो देखने वाला थो वो था कोहली-एंडरसन कॉन्टेस्ट। पहला मैच था कोई बात नहीं कोहली फाइटर है अगले मैच में जरूर वो वापसी करेंगे। जिस तरह से भारत ने खेला है मैं आगे की सीरीज के लिए कहे सकता हूं भारत का पलड़ा भारी है।’


इसके अलावा उन्होंने भारतीय युवाओं और ऋषभ पंत की तारीफ में कहा कि,’भारत को पिछले एक-दो साल में जो युवा खिलाड़ी मिले हैं सभी कमाल हैं। पहले भारत देश के बाहर अच्छा नहीं खेलता था लेेकिन आज ये टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत कर आई। मैं ऋषभ पंत को देखना चाहता हूं जिस तरह से वे खेलते हैं । पहले मैच में आउट हो गए लेकिन आगे उनकी बैटिंग मैं देखना चाहूंगा।’

गौरतलब है बारिश के चलते पहला टेस्ट मैच पूरा नहीं हो सका। इस मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और 9 विकेट भारत के हाथ में थे। लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला पूरा नहीं हो सका जिसको लेकर पाकिस्तानी दिग्गज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि बारिश ने इंडिया की जीत को ड्रॉ में बदल दिया।