IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे। इसके बाद जडेजा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में सौरव कुमार तो वहीं राहुल की जगह सरफराज खान को जगह दी गई थी। सरफराज खान को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया जिसका इंतजार वह काफी वक्त से कर रहे थे।

सरफराज खान को घरेलू सर्किट पर उनके निरंतर प्रदर्शन और फिर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया में जगह मिली। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने मुंबई के इस बल्लेबाज के चयन पर सवाल उठाते हुए दो बड़े प्रश्न किए।

बड़े मैचों में सरफराज ने कब बनाए रन

दीप दासगुप्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सरफराज खान की तारीफ की और कहा कि पिछले कुछ साल से वह घरेलू स्तर पर लगातार रन बना रहे थे साथ ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन दीपदास गुप्ता ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान की जगह कहां बनती है साथ ही उन्होंने किस बड़े मैचों में रन बनाए हैं। दीप दासगुप्ता ने कहा कि सरफराज खान ने पिछले दो-तीन साल में खूब रन बनाए हैं और इंग्लैंड ए के खिलाफ भी उन्होंने रन किए, लेकिन दो बड़ा सवाल है।

दीप ने आगे कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि वह किसकी जगह खेलेंगे क्योंकि हम बड़े आराम से कह देते हैं कि इन्हें प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए पर मैच सिर्फ 11 की खेलते हैं और टीम में 15-16 खिलाड़ी होते हैं। वहीं दूसरा प्रश्न यह है कि मैंने लोगों से कहते सुना है कि उन्होंने बड़े मैचों में कब रन बनाए हैं। दीप ने आगे कहा कि जब हम फर्स्ट क्लास मैचों की बात करते हैं तो वहां 37 टीमें होती हैं और आप कुछ बेहद औसत दर्जे की टीम के खिलाफ खेलते हैं। हालांकि किसी टीम के खिलाफ मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन क्वालिटी रन काफी अहम होते हैं। मैं यह सरफराज खान के खिलाफ नहीं कह रहा हूं।