भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 4 अगस्त से शुरू होना है। पहला टेस्ट शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तान सीरीज जीतने को लेकर आपस में भिड़ गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और माइकल वॉन ने अलग-अलग टीमों की जीत की भविष्यवाणी की है।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम बुधवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट में जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस टेस्ट से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत भी हो जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज से एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी की है। इसके पीछे उन्होंने एक कारण भारतीय टीम का बहुत अधिक दिन से बॉयो बबल में होना भी बताया। उन्होंने कहा कि अगर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उपलब्ध होते तो उनका यह विश्वास और बढ़ जाता।

एलिस्टेयर कुक ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम बहुत लंबे समय से बॉयो बबल (जैव बुलबुले) में है। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जून की शुरुआत में इंग्लैंड पहुंचे थे। उन्हें इस स्थिति से बाहर निकलने में काफी समय लगेगा। हालांकि, बेन स्टोक्स यदि टीम में होते तो मैं इंग्लैंड की जीत को लेकर और कॉन्फिडेंट होता।’

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है। इस कारण वह पांच मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कुक ने कहा कि इंग्लैंड बड़े स्कोर के दम पर सीरीज जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘गेंद के मूव होने के चलते इंग्लैंड हमेशा भारत की इस बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अपने मौके तलाशेगा। मुझे लगता है कि इंग्लैंड पर्याप्त रन बनाएगा और सीरीज जीतेगा।’

वहीं, इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम की जीत की भविष्यवाणी की। वॉन ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स नहीं हैं। ऐसे में भारत के पास 14 साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सबसे अच्छा मौका है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे यह कहना पसंद नहीं है, लेकिन भारत को ब्रिटेन में जीतने का सबसे अच्छा मौका मिला है। इंग्लैंड को शुरुआत देने के लिए बेन स्टोक्स, कोई जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स कोई नहीं है।’