लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे और भारत की बढ़त थी 154 रनों की। इसी को लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली ने टारगेट को लेकर अपनी ही टीम को चेताया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेज ऑलराउंडर ने कहा है कि इस पिच पर 220–230 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। उन्होंने चौथे दिन के खेल के बाद ये बात कही।
आपको बता दें आखिरी सत्र में भारतीय पारी को संभालने के बाद जब अजिंक्य रहाणे सेट होकर 61 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस वक्त मोइन अली ने एक टर्निंग बॉल पर उनका विकेट ले लिया। उसके बाद उन्होंने जडेजा को भी एक शानदार स्पिन बॉल पर बोल्ड किया।
चौथे दिन पिच से मदद मिलने के बाद इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कहा कि,‘मैच बहुत ही रोचक मोड़ पर यहां से दोनों टीमों के लिए संभावनाए हैं। हमें भारत को 220 रनों की बढ़त लेने से पहले रोकना होगा। इस पिच पर 220-230 रन का लक्ष्य अच्छा होगा, हालांकि नामुमकिन नहीं होगा लेकिन मुश्किल हो सकता है।’
आपको बता दें कि मोइन अली ने पिछले दो साल में सिर्फ दो बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला है। वहीं इंग्लैंड में वे अपने देश के लिए 2019 एशेज के बाद अब खेल रहे हैं। इस मुकाबले में मोइन अली ने अब तक बढ़िया खेल दिखाया है। उन्होंने विकेट भी लिए हैं और पहली पारी में उपयोगी रन भी बनाए थे।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आखिरी दिन काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत के पास अभी 154 रनों की लीड है और क्रीज पर मौजूद हैं ऋषभ पंत (14)। पंत का साथ दे रहे हैं इशांत शर्मा (4) जिन्हें अक्सर ऐसे मौकों पर टिकते देखा गया है। अब देखना होगा कि भारत आखिरी दिन कितनी देर खेलता है और कितनी बढ़त हासिल करता है।