इंग्लैंड की महिलाओं ने भारत को टी20 सीरीज में भी हरा दिया। इस हार के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से खाली हाथ लौटना पड़ेगा। इंग्लैंड ने आखिरी और तीसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

इंग्लैंड की टीम ने इतने ही अंतर से वनडे सीरीज भी जीती थी। वहीं, टेस्ट सीरीज का एकमात्र मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 7 मैच खेले गए। भारतीय टीम इनमें से 2 ही जीत पाई। इंग्लैंड ने 4 मैच जीते और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। आखिरी टी20 में भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 गेंद में 70 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंद में पचासा ठोका।

हालांकि, इंग्लैंड की ओपनर डेनियल वॉट (Danielle Wyatt) ने 33 गेंद में फिफ्टी जड़कर उनकी शानदार पारी पर पानी फेर दिया। डेनियल वॉट पहली बार तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने विराट कोहली को शादी का ऑफर दिया था।

चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन ही बना पाई।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (36 रन, 26 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh)ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। ऋचा ने 13 गेंद में 4 चौके की मदद से 20 रन बनाए। युवा सनसनी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) मैच की चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं।

बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर सुर्खियों में आईं हरलीन देओल (Harleen Deol) 10 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुईं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) 9 गेंद में 9 और अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) एक गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहीं।

इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके। नताली सीवर भी एक विकेट लेने में सफल रहीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) के रूप में उसका पहला विकेट महज 20 रन के स्कोर पर गिर गया। टैमी 15 गेंद में 11 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुईं।

इसके बाद डेनियल वॉट और नताली सीवर (Natalie Sciver) ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। नताली सीवर ने 4 चौके की मदद से 36 गेंद में 42 रन बनाए। उन्हें स्नेह राणा (Sneh Rana) ने बोल्ड किया। डेनियल वॉट 12 चौके और एक छक्के की मदद से 56 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहीं।