भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान गुरुवार (5 जून) को हो गया। 20 जून से पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली सरे के गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की टेस्ट टीम में 3 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें पहली बार टीम में चुना गया।

IND vs ENG Test Series: Gautam Gambhir Shubman Gill PC LIVE updates

गस एटकिंसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे

31 वर्षीय खिलाड़ी को 29 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन इंग्लैंड की मेडिकल टीम प्रतिदिन उनका आकलन और समीक्षा कर रही है। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को भी टीम में चुना गया है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे खेला था। ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण गस एटकिंसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चोटिल

इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एटकिंसन पहले टेस्ट के लिए समय पर चोट से उबर जाएंगे, लेकिन ऐसा न होने से उसके पास सीम गेंदबाजी के विकल्प कम हो गए। मार्क वुड और ओली स्टोन दोनों घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर अंगूठे की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट तक मैच के लिए फिट नहीं होंगे।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप,जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल

मैचतारीखग्राउंड
पहला टेस्ट20 जून-24 जूनहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्टजुलाई 02-जुलाई 06एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट10 जुलाई-14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट23 जुलाई-27 जुलाईएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5वां टेस्ट31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल, लंदन