भारत-इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल हो रहीं ड्यूक्स गेंद की पहले 3 मैचों में खूब आलोचना हुई है। कहा जा रहा है कि गेंद काफी जल्दी नरम हो जा रही। इस बीच बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार ड्यूक्स गेंद के निर्माता ने शुक्रवार (18 जुलाई) को कहा कि नरम हो गईं गेंदों की जांच करेंगे। मैदानी अंपायरों ने सीरीज में नियमित रूप से गेंदें बदली हैं। गेंदें सॉफ्ट होने के साथ-साथ काफी जल्दी शेप खो दे रही हैं। ऐसा खासकर 30 ओवर के बाद देखने को मिल रहा है। इस पूरी प्रक्रिया के कारण मैच में काफी देरी हो रही है।

बता दें कि ड्यूक्स गेंद का इतिहास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी 100 साल पुराना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 1877 से हो रहा है। वहीं ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल 1760 से हो रहा है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की आलोचना के बाद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अधिक से अधिक इस्तेमाल की गई गेंदों को एकत्र करेगा और उन्हें सप्ताह के अंत तक ड्यूक्स गेंद बनाने वाली कंपनी को वापस कर देगा।

दिलीप जाजोदिया क्या बोले

ड्यूक्स गेंद बनाने वाली ब्रिटिश क्रिकेट बॉल्स लिमिटेड के मालिक दिलीप जाजोदिया ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया, ” हम जो कुछ भी करते हैं उसकी समीक्षा की जाएगी और फिर यदि हमें लगेगा कि कुछ बदलाव करने या सख्त होन की जरूरत है तो हम ऐसा करेंगे।”

क्रिकेट में कितना होता है बॉल का वजन, क्या होता है आकार, कैसे बनती है गेंद? जानें सब कुछ

काउंटी क्रिकेट में रही है समस्या

इंग्लैंड में ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल होता है। भारत में टेस्ट मैच एसजी गेंद से खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होता। ड्यूक्स गेंद का उत्पादन 1760 से हो रहा है। हाल के वर्षों में टेस्ट और काउंटी क्रिकेट में कुछ समस्याओं का सामना कर रही है। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे को दौरान गिल उस गेंद से नाराज थे जो बदलने के बाद अंपायर्स ने उन्हें दी थी।

ब्रॉड ने खूब की है आलोचना

जसप्रीत बुमराह ने गेंद बदलने से पहले तीन विकेट जल्दी ले लिए थे, लेकिन गेंद बदलने के बाद पहले सत्र के बाकी समय में भारतीय गेंदबाज एक भी सफलता हासिल करने में असफल रहे। हाल के वर्षों में ड्यूक्स गेंद के कटु आलोचक रहे ब्रॉड ने रिप्लेसमेंट गेंद पर भी अपनी नाखुशी जताई। इंग्लैंड लंदन और लीड्स में जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है, जबकि भारत ने एजबेस्टन में जीत हासिल की।