भारतीय क्रिकेट में इन दिनों ध्रुव जुरैल के नाम की चर्चा खूब हो रही है और इसका कारण है उनका प्रदर्शन। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के जरिए ध्रुव ने भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया और उसके बाद अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने में वह कामयाब रहे। इंग्लिश टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में ध्रुव ने ऐसा प्रदर्शन किया कि वह प्लेयर ऑफ द मैच बने और अपना नाम एमएस धोनी, ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर लिया। अब ध्रुव जुरैल की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने पहले प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी और अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं।

माता-पिता को ध्रुव ने किया गौरवान्वित

धुव जुरैल की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा देने वाली है कि किस तरह से उन्होंने तमाम संघर्ष के बाद टीम इंडिया तक का सफर तय किया। ध्रुव को उनका करियर संवारने में उनकी माता का सहयोग सबसे ज्यादा मिला जिन्होंने ध्रुव की क्रिकेट किट के लिए अपनी सोने की चेन तक बेच डाली। ध्रुव ने अपनी मां के इस कर्ज को जाया नहीं जाने दिया और अपने क्रिकेट करियर के दूसरे टेस्ट मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर माता-पिता दोनों को गौरवान्वित कर दिया। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ध्रुव अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं और उनकी ट्रॉफी उनके पैरेन्ट्स के हाथों में है और वह बीच में बैठे हैं।

धोनी और पंत जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए थे ध्रुव जुरैल

23 साल के ध्रुव जुरैल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली 5 विकेट की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में रन के मुश्किल पिच पर नाबाद 39 रन की पारी खेली और विजयी रन उनके बल्ले से ही निकली थी। चौथे मैच में रांची में ध्रुव ने शानदार विकेटकीपिंग भी की थी और विकेट के पीछे 3 कैच भी लपके थे। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था और भारत की तरफ से किसी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने।

ध्रुव जुूरैल से पहले भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 5 विकेटकीपरों ने ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। इस लिस्ट में ऋषभ पंत, एमएस धोनी, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा और नयन मोंगिया शामिल हैं। ध्रुव जुरैल अब इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट में ही यह खिताब जीत लिया। वैसे भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर टेस्ट में धोनी और पंत ने दो-दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है जबकि ध्रुव जुरैल, अजय रात्रा, साहा और मोंगिया ने यह कमाल एक-एक बार किया।

टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय विकेटकीपर (मैच)

2 – ऋषभ पंत (33 मैच)
2 – एमएस धोनी (90)
1 – ध्रुव जुरैल (2)
1 – अजय रात्रा (6)
1 – रिद्धिमान साहा (39)
1 – नयन मोंगिया (44)