इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ हासिल कर ली है। सोमवार को पहले सेशन में इंग्लैंड ने अपने रविवार के स्कोर 127 रन जोड़े वहीं भारत ने पांच विकेट झटके। पारी की 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (26) के एलबीडब्लयू होने के बाद अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। कप्तान बेन स्टोक्स खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम मैच जीतने से केवल 4 विकेट दूर है वहीं इंग्लैंड को 205 रन की दरकार है।
दिन की शुरुआत में रेहान लौटे पवेलियन
दिन की शुरुआत में भारत ने नाइट वॉचमैन बनकर आए रेहान अहमद को पवेलियन भेजा। रेहान 23 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद ओली पोप और बेन और जैक क्रॉली ने साझेदारी की कोशिश की लेकिन अश्विन ने दोनों को ज्यादा समय टिकने नहीं दिया। पोप 21 गेंदों में 23 रन बनाकर लौट गए।
भारत ने कसा शिकंजा
टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। रूट अपने प्रयास से ज्यादा निराश थे क्योंकि उन्होंने क्रीज से आगे निकलकर गेंद की पिच तक पहुंचे बिना ही हवाई शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। । रूट भारतीय स्पिनक के 499वें शिकार बने। कुलदीप यादव ने इसके बाद जैक क्रॉली को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई। क्रॉली ने रिव्यू लिया था लेकिन फैसला भारत के पक्ष में रहा। सलामी बल्लेबाज 132 गेंदों में 72 रन बनाकर लौटा। अगले ही ओर में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारत की ओर अश्विन तीन, बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव एक-एक विकेट ले चुके हैं। अश्विन अपने रिकॉर्ड 500वें शिकार से एक ही विकेट दूर हैं। हैदराबाद टेस्ट 28 रन से हारने के बाद टीम इंडिया वापसी के लिए बेताब है। सीरीज में बराबरी के लिए अब उसे केवल चार विकेट की जरूरत है।