भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। दूसरे सेशन का खेल खत्म हो गया है। टी ब्रेक की घोषणा के वक्त भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं और जीत अब भी टीम इंडिया से 136 रन दूर है। इंग्लैंड ने भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल (15), शुभमन गिल (0) और रोहित शर्मा (39) के रूप में बड़े विकेट गंवाए।

बल्लेबाजी की शुरुआत रही खराब

दूसरे सेशन की शुरुआत ही भारत की बल्लेबाजी के साथ हुई थी। इंग्लैंड के ऑलआउट होते ही लंच की घोषणा समय से पहले कर दी थी। 231 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। भारत को 42 के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था। पहली पारी में 80 रन का योगदान देने वाले जायसवाल दूसरी पारी में 15 रन ही बना पाए। वहीं भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में 42 के ही स्कोर पर लग गया। गिल खाता तक नहीं खोल पाए।

टॉम हार्डली को मिली तीनों सफलताएं

भारत की दूसरी पारी में दूसरे सेशन तक जो 3 विकेट गिरे वह तीनों टॉम हार्डली ने लिए। टॉम हार्डली का यह डेब्यू मैच है। पहली पारी में हार्डली थोड़े महंगे रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे। भारत ने इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी। पोप ने दूसरी पारी में सबसे अधिक 196 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। अश्विन को 3 तो वहीं जडेजा के खाते में 2 विकेट गए।