Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया और अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को इस टीम में जगह नहीं दी गई। इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह नहीं दिए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत के टेस्ट सेटअप में अब रहाणे और पुजारा का चैप्टर क्लोज हो चुका है।

टेस्ट सेटअप में रहाणे और पुजारे के लिए कोई जगह नहीं

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जबकि पुजारा ने लॉर्ड्स में 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था और उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि भारत के टेस्ट सेटअप में अब पुजारा और रहाणे के लिए कोई जगह नहीं है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी इन दोनों खिलाड़ियों की अनदेखी की गई थी।

पुजारा नहीं लेंगे संन्यास

आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वही टीम चुनी गई जो अपेक्षित थी और ऐसी उम्मीद थी कि रहाणे और पुजारा उस टीम में नहीं होंगे। मुझे लगता है कि कि दोनों बल्लेबाजों का टेस्ट चैप्टर क्लोज हो चुका है। यदि उन्हें आपने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना तो वह उन्हें चुनने का आखिरी मौका था। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि पुजारा ने रणजी टूर्नामेंट में पिछले सप्ताह शतक लगाया था और वह क्रिकेट के संत हैं।

आकाश ने पुजारा के बारे में कहा कि वह रन बनाते रहेंगे और वह सिर्फ चयन के लिए रन नहीं बनाते हैं। आधी दुनिया चयन के लिए दौड़ लगाती है, लेकिन वह सिर्फ क्रिकेट इस वजह से खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी पसंद हैं। पुजारा रन बनाना जारी रखेंगे और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मुझे लगता है कि वह 61 प्रथम श्रेणी शतक बना चुके हैं और वह 100 का आंकड़े छू लेंगे और नहीं रुकने वाले हैं। वह टेस्ट प्रारूप से बिल्कुल भी संन्यास नहीं लेंगे।