इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भारत को टर्निंग पिच बनाने के लिए ललकारा है। इंग्लैंड पहले टेस्ट में 3 स्पिनर्स और 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरा था। डेब्यूटेंट टॉम हार्टले ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर मैच का रुख पलट दिया था। ऐसे में मैकुलम ने कहा कि अगर विशाखापत्तनम की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार रही तो इंग्लैंड 4 स्पिनर्स को खिलाने में संकोच नहीं करेगा।

अगर इंग्लैंड 4 स्पिनर्स के साथ उतरा तो जैक लीच, रेहान अहमद और टॉम हार्टले के अलावा शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। बशीर वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण देर से भारत आए। उन्हें पहले टेस्ट से दुबई से ब्रिटेन लौटने के कारण बाहर हो गए थे। वीजा मिलने पर वह भारत आए और इंग्लैंड की टीम से हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन जुड़े।

मैकुलम क्या बोले

मैकुलम ने सेंज रेडियो पर बशीर को लेकर कहा, “अबूधाबी में कैंप में वह हमारे साथ थे और उन्होंने अपने कौशल से वास्तव में प्रभावित किया। वह टीम में फिट बैठते हैं। टॉम हार्टले की तरह उनके पास भी प्रथम श्रेणी का बहुत कम अनुभव है, लेकिन हमने सोचा कि उनका कौशल यहां हमारे काम आ सकता है। वह बिल्कुल सही समय पर आए। लोगों ने उसका बहुत उत्साहवर्धन किया और वह टेस्ट जीत का गवाह बने। वह अगले टेस्ट मैच की कैलकुलेशन में हैं। अगर विकेट अधिक टर्न लेने वाली होगी तो हम सभी स्पिनर्स को खिलाने से पीछे नहीं हटेंगे।”

क्या रैंक टर्नर बनाने का रिस्क लेगी भारतीय टीम

भारत की पहले टेस्ट में हार के बाद सबकी निगाहें विशाखापत्तनम के विकेट पर होगी। क्या यह भी विकेट हैदराबाद की तरह स्लो और लो रहेगी या फिर रैंक टर्नर देखने को मिलेगा। भारतीय टीम बल्लेबाजी कमजोर है। विराट कोहली के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में शायद ही रैंक टर्नर देखने को मिले।