India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया और इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में मुंबई में टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने जो कुछ किया उसे पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा। अभिषेक ने साबित कर दिया कि उनका दिन हो तो वो क्या कुछ कर सकते हैं और वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। अभिषेक इस टी20 सीरीज में ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अभिषेक को आखिरी मैच में उनकी 135 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वहीं इस टी20 सीरीज के दौरान भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार प्रदर्शन किया और वाकई वो इंग्लैंड के लिए मिस्ट्री ही बने रहे। वरुण ने अपनी असाधारण गेंदबाजी के दम पर इस टी20 सीरीज में ना सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए बल्कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में भी कामयाब रहे। वैसे अभिषेक शर्मा भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के दावेदार था, लेकिन भारत के लिए दूसरे, तीसरे और चौथे मैच में उनका स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था तो वहीं वरुण चक्रवर्ती विकेट लेन में निरंतर रहे और हर मैच में भारत के लिए विकेट निकाला।
टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया। इससे ठीक पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और उसमें भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। अभिषेक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में कुल 280 रन बनाए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 280 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक का औसत 55.80 का जबकि स्ट्राइक रेट 219.68 का रहा। इस सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया जबकि उनके बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के भी निकले। अभिषेक की बेस्ट पारी 135 रन की रही।
भारत के लिए एक टी20I सीरीज में सर्वाधिक रन
280 रन – तिलक वर्मा (4 पारी) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
279 रन – अभिषेक शर्मा (5 पारी) बनाम इंग्लैंड, 2025
231 रन – विराट कोहली (5 पारी) बनाम इंग्लैंड, 2021
224 रन – केएल राहुल (5 पारी) बनाम न्यूजीलैंड, 2020
वरुण चक्रवर्ती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 5 मैचों के दौरान कुल 14 शिकार किए। वरुण चक्रवर्ती का औसत इस दौरान 9.85 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 7.71 का रहा। वरुण ने इस सीरीज में एक बार 5 विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया साथ ही उन्होंने कुल 108 गेंदें इन 5 मैचों में फेंकी। वरुण का बेस्ट प्रदर्शन इस टी20 सीरीज में 24 रन देकर 5 विकेट रहा।