इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन सोमवार (2 जून)इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। ईश्वरन का बल्ला चलना इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। पहली पारी में 8 रन बनाकर आउट होने वाले ईश्वरन ने दूसरी पारी में 68 रन बनाए। इससे पहले वह विदेश में संघर्ष करते नजर आए थे।
इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईश्वरन ने 5 पारियों में 4, 7, 12, 0 और 17 रन बनाए थे। इसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम में चुना गया। ऐसे में इंग्लैंड लायंस के पहली पारी में उनका बल्ला न चलना चिंता का विषय था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।
ईश्वरन के पास एक और मैच
ईश्वरन ने 87 गेंद पर 8 चौके की मदद से 68 रन बनाए। रेहान अहमद ने उन्हें आउट किया। ईश्वरन के पास भारत की प्लेइंग 11 में दावेदारी ठोकने के लिए और मौका मिलेगा। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। अगर वह दोनों पारियों में प्रभावित करते हैं, तो इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का इंतजार खत्म हो सकता है।
यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में चमके, 104 के स्ट्राइक रेट से पारी खेलकर आउट
भारतीय टेस्ट टीम को ओपनर बल्लेबाज की तलाश
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम को ओपनर बल्लेबाज की तलाश है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल एक ऑप्शन हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड दौरे पर भी यह जोड़ी पहली पसंद हो सकती है, लेकिन रिजर्व ओपनर के तौर पर ईश्वरन को दावेदारी ठोकने अच्छा मौका है, ताकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जरूरत पड़े तो उन्हें डेब्यू करने को मिले।