India vs England 5th Test Match Day-2 Match Highlights: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ। दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 120 ओवर में 8 विकेट पर 473 रन है। कुलदीप यादव 55 गेंद में 27 और जसप्रीत बुमराह 55 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 108 गेंद में 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले तीसरे सेशन में भारत ने 26 ओवर में 5 विकेट (सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन) गंवाए और सिर्फ 97 रन बनाए। दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने 84 ओवर में 3 विकेट पर 376 रन बनाए। इससे उसकी बढ़त 158 रन की हो गई थी। उस समय सरफराज खान 56 और देवदत्त पडिक्कल 44 रन बनाकर क्रीज पर थे और दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरे सत्र में रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। इनके विकेट बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को मिले। पहले सेशन में भारत ने 1 भी विकेट नहीं गंवाया था और 129 रन बनाए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें।
IND vs ENG 5th Test Live Streaming Details: Watch Here
Anthony de Mello Trophy, 2024
India
477 (124.1)
England
218(57.4)& 195(48.1)
Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
India beat England by an innings and 64 runs
India vs England Test Match Score Online Today Match: दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 बनाकर नाबाद थे।
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर चुका है। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। जसप्रीत बुमराह की आकाशदीप जगह वापसी हुई। रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला।
धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल डेब्यू करेंगे। वह इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाले 5वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप डेब्यू कर चुके हैं।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
इंग्लैंड की टीम जीत के साथ भारत दौरा समाप्त करना चाहेगी। धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित हो गई है। टीम ने 1 बदलाव किया है। मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह मौका मिला।
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा। दोनों का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी होंगे। बेयरस्टो इस उपलब्धिक को हासिल करने वाले इंग्लैंड के 17वें खिलाड़ी होंगे।
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार, 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम यह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। यह मैच जीतकर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी।
पिछले तीन मैच में जीत से श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच को अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार बनाने की कोशिश करेगी जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी यह 100वां टेस्ट मैच होगा और उनकी टीम भी जीत के साथ अपने अभियान का समापन करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने रांची में चौथा टेस्ट मैच जीत कर घरेलू धरती पर अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा और अब उसकी निगाह श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती प्रदान करने पर टिकी है। यहां की पिच और मौसम को देखकर इंग्लैंड को घरेलू धरती पर खेलने का अहसास हो रहा है। मैच के पहले दो दिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है जबकि सप्ताहांत में इसमें कुछ बढ़ोतरी होगी। मैच की पूर्व संध्या पर पिच सपाट नजर आ रही है लेकिन नमी के कारण सभी दिन शुरू में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान पर अमूमन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है लेकिन स्पिनरों की भूमिका को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। अभी तक यहां केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच 2017 में खेला गया था जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत में स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई थी। हाल में यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैचों में टीमों ने कई बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाया। बड़ौदा ने एक मैच में 482 रन बनाए जो वर्तमान सत्र में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है।
