India vs England 5th Test Match Day-3 Match: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मैच एक पारी और 64 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच इंग्लैंड ने हैदराबाद में ही जीता था। उसके बाद से भारत ने लगातार चार मैच जीत लिए।

बात करें मैच की तो इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 पर सिमट गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली। इंग्लैंड को आखिरी झटका जो रूट के रूप में लगा। रूट 84 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से उन्होंने ही सबसे अधिक रन बनाए। बता दें कि भारत पहली पारी में 477 पर ऑलआउट हो गया था। भारत की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने अपने-अपने शतक पूरे किए थे। वहीं सरफराज खान (56) और देवदत्त पाडिकल (65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। यशस्वी जायसवाल ने भी 56 रन का योगदान दिया था।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। पहली पारी में जैक क्रॉली हाई स्कोरर रहे थे। उन्होंने 108 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 11 चौके जड़े थे। पहली पारी में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट लिए थे। 1 विकेट जडेजा के खाते में गया था।

Match Ended

Anthony de Mello Trophy, 2024

India 
477 (124.1)

vs

England  
218(57.4)& 195(48.1)

Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
India beat England by an innings and 64 runs

Live Updates

IND vs ENG 5th Test, Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का एक भी टेस्ट पांच दिन तक नहीं चला।

14:12 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: अश्विन ने मैच में लिए 9 विकेट

इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। उन्होंने पूरे मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली। 1 विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया।

14:04 (IST) 9 Mar 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने एक पारी और 64 रन से जीता धर्मशाला टेस्ट

धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रन से जीत दर्ज कर ली है। भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई। जो रूट के रूप में कुलदीप यादव ने आखिरी विकेट चटकाया।

13:55 (IST) 9 Mar 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर: इंग्लैंड को 9वां झटका, भारत जीत से 1 विकेट दूर

धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा दिया है। रविंद्र जडेजा ने शोएब बशीर को 13 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है। भारतीय टीम अब जीत से बस 1 विकेट दूर है। इंग्लैंड अब भी 70 रन पीछे है। हालांकि जो रूट अभी भी 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

13:42 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: भारत और जीत के बीच रूट बने दीवार

धर्मशाला टेस्ट में भारत और जीत के बीच जो रूट सबसे बड़ी दीवार बनकर खड़े हुए हैं। इंग्लैंड का आठवां विकेट 141 के स्कोर पर गिरा था। तब से रूट और शोएब बशीर ने 42 रन जोड़ लिए हैं। 44 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 183/8 है। रूट 72 रन पर और बशीर 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

13:00 (IST) 9 Mar 2024
IND vs ENG Live Cricket Score: धर्मशाला टेस्ट में भारत जीत से 2 विकेट दूर

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने 141 के स्कोर पर ही आठवां विकेट भी खो दिया है। बुमराह ने मार्क वुड 0 पर ही पवेलियन भेजने का काम किया। अब भारतीय टीम जीत से बस 2 विकेट दूर है।

12:56 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को 141 पर लगा सातवां झटका

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर खड़ी है। 141 के स्कोर पर टॉम हार्टली के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने हार्टली को पवेलियन की राह दिखाई। अब भारत जीत से बस 3 विकेट दूर है। वहीं इंग्लैंड अभी 118 रन पीछे है।

12:27 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: बेन फोक्स बोल्ड

26वें ओवर में अश्विन ने बेन फोक्स को आउट किया और अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई। फोक्स स्लॉग स्वीप को कोशिश में थे लेकिन मिस कर गए और गेंद मिडिल और लेग स्टंप से टकरा गई। 17 गेंदों में 8 रन बनाकर फोक्स को जाना पड़ा। अश्विन का इस पारी में यह पांचवां विकेट है।

12:12 (IST) 9 Mar 2024
Live Cricket Score: लंच के बाद का खेल शुरू, इंग्लैंड 103/5

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने 103/5 से आगे खेलना शुरू किया। क्रीज पर जो रूट के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स बल्लेबाजी करने उतरे। इंग्लैंड अब भी भारत से 156 रन पीछे है।

11:37 (IST) 9 Mar 2024
Live Cricket Score: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 103/5

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में कुल 7 विकेट गिरे हैं। इसमें 2 विकेट भारत के थे जबकि 5 विकेट इंग्लैंड के गिरे हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 103 रन पर 5 विकेट खो दिए। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट ले चुके हैं। 1 विकेट कुलदीप यादव ने लिया है।

11:33 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: 103 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में आधी टीम 103 पर पवेलियन लौट गई है। रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को 2 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। इंग्लैंड ने 103 के स्कोर पर 5वां विकेट खो दिया। यह अश्विन की चौथी सफलता है। 1 विकेट कुलदीप यादव ने लिया है।

11:20 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे रोहित शर्मा

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे। बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि रोहित की पीठ में कुछ तकलीफ है जिस कारण वह फील्डिंग करने नहीं उतरे। रोहित को लेकर आई यह जानकारी टीम के लिहाज से थोड़ा परेशान करने वाली है।

11:15 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: 100वें टेस्ट की दूसरी पारी में बेयरस्टो 39 पर आउट, इंग्लैंड 93/4

धर्मशाला में करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे हैं। दूसरी पारी में बेयरस्टो 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 ही छक्के लगाए।

11:10 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: बेयरस्टो और रूट ने तेज रन बनाने किए शुरू

36 के स्कोर पर 3 विकेट गिर जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने तेज खेलना शुरू कर दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 40 गेंद में ही 51 रन की साझेदारी कर ली है। इसमें ज्यादातर रन बेयरस्टो के हैं। 17 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन है।

10:51 (IST) 9 Mar 2024
Live Cricket Score: अश्विन ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया है। बेन डकेट (2) और जैक क्रॉली (1) को पवेलियन भेजने के बाद अश्विन ने ओली पोप (19) को भी पवेलियन की राह दिखाई है। इंग्लैंड ने 36 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। तीनों विकेट अश्विन के खाते में गए हैं। इंग्लैंड अब भी 211 रन पीछे है।

10:27 (IST) 9 Mar 2024
India vs England 5th Test Match Live Score: इंग्लैंड ने 21 पर खोया दूसरा विकेट

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 21 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है। 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट के बाद जैक क्रॉली को भी अपना शिकार बनाया। जैक क्रॉली 16 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 237 रन पीछे है।

10:15 (IST) 9 Mar 2024
Live Cricket Score: अश्विन ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका

धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड को 2 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया है। रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई। डकेट ने अश्विन के पहले ही ओवर में ओवरस्टैप कर शॉट खेलने का प्रयास किया। वह गेंद की लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी। डकेट के आउट होने के बाद ओली पोप क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

09:55 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: भारत की पहली पारी 477 पर सिमटी

धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 477 रन पर सिमट गई है। तीसरे दिन भारत ने पहले कुलदीप यादव के रूप में 9वां विकेट खोया। उसके बाद शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह को स्टंप आउट कर दिया। इसी के साथ बशीर ने 5 विकेट पूरे कर लिए। भारत को पहली पारी में 259 रन की लीड मिली है।

09:47 (IST) 9 Mar 2024
Live Cricket Score: धर्मशाला टेस्ट में भारत को लगा 9वां झटका

कुलदीप यादव के रूप में भारत को 9वां झटका लग गया है। भारत ने 477 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया। कुलदीप यादव 69 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं। इस विकेट के साथ ही जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे शेन वार्न (708) और मुरलीधरन (800) हैं।

09:41 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू, भारत के पास 255 की लीड

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने 473/8 से आगे खेलना शुरू किया है। तीसरे दिन के पहले ओवर में 2 रन बने हैं। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं।

09:12 (IST) 9 Mar 2024
India vs England Live Score: धर्मशाला टेस्ट का आज तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 473 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। भारतीय टीम तीसरे दिन के पहले सेशन में ही या तो ऑलआउट हो सकती है या फिर पारी को घोषित कर सकती है। संभावना है कि आज इस टेस्ट का आखिरी दिन हो सकता है। भारत का प्रयास होगा कि उसे दोबारा बल्लेबाज के लिए ना आना पड़े।

धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 120 ओवर में 8 विकेट पर 473 रन रहा। कुलदीप यादव 55 गेंद में 27 और जसप्रीत बुमराह 55 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 108 गेंद में 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले तीसरे सेशन में भारत ने 26 ओवर में 5 विकेट (सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन) गंवाए और सिर्फ 97 रन बनाए। दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने 84 ओवर में 3 विकेट पर 376 रन बनाए। इससे उसकी बढ़त 158 रन की हो गई थी। उस समय सरफराज खान 56 और देवदत्त पडिक्कल 44 रन बनाकर क्रीज पर थे और दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरे सत्र में रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 110 रन बनाकर आउट हुए। इनके विकेट बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को मिले। पहले सेशन में भारत ने 1 भी विकेट नहीं गंवाया था और 129 रन बनाए थे।