इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल अपनी चोट का इलाज कराने के लिए इंग्लैंड जा चुके हैं जिस कारण उनका सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में खेलना मुश्किल है। बता दें कि राहुल को हैदराबाद टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची टेस्ट में नहीं खेले। अब उनके धर्मशाला में भी खेलने पर सस्पेंस है।

एक्सपर्ट की सलाह के बाद विदेश भेजे गए राहुल

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम मैनेजमेंट कुछ और खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रहा है। वहीं राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को 90 प्रतिशत फिट बताया गया था, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। एनसीए मैनेजमेंट ने राहुल की इंजरी का फिर से मूल्यांकन किया है, जिसके बाद एक्सपर्ट की राय लेकर उन्हें इलाज के लिए लंदन भेजा गया है। लंदन में राहुल एक्सपर्ट की निगरानी में हैं।

रविंद्र जडेजा का फैन मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल, इस लीजेंड के घर के बाहर क्लिक कराई फोटो

राहुल की इंजरी से एनसीए भी हैरान

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल की समस्या क्वाड्रिसेप्स चोट है जिससे वह अभी तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं। उनकी इंजरी ने मेडिकल टीम और एनसीए को हैरान कर दिया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम को भरोसा था कि वह 15 फरवरी को राजकोट में तीसरे टेस्ट में फिट होंगे और मैच का हिस्सा होंगे, लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। उसके बाद वह रांची टेस्ट में भी नहीं खेले और अब धर्मशाला में भी उनका खेलना मुश्किल है।

आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस

राहुल की इंजरी को देखते हुए उनके आईपीएल में भी खेलने पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल पिछले साल भी आईपीएल से बाहर हो गए थे। उन्हें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी के लिए खेलते हुए जांघ में चोट लगी थी। इसके बाद राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।