भारतीय टीम के 2025 इंग्लैंड दौरे को याद किया जाएगा तो कप्तान शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक की बेहतरीन बल्लेबाजी की बात होगी। भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। फेल होने वाले बल्लेबाजों की बात होगी तो सबसे पहले नाम करुण नायर का लिया जाएगा। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 8 साल बाद भारतीय टीम में करुण की वापसी हुई थी। उन्हें 8 पारी मिली, लेकिन वह सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ पाए।
करुण नायर को नंबर 3 पर भी आजमाया गया और वह मिडिल ऑर्डर में भी खेले, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। 33 साल के इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर अधर में दिख रहा है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को सितंबर में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में शायद ही करुण को मौका मिले, क्योंकि सरफराज खान जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल ने ओवल में जड़ा शतक, गावस्कर, द्रविड़ और रोहित के विशेष क्लब में हुए शामिल
करुण नायर का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन
करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर 4 मैच की 8 पारियों में 25.62 के औसत से 205 रन बनाए। ओवल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 57 रन बनाए। तिहरा शतक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है। लीड्स टेस्ट में बगैर खाता खलो आउट होने के बाद करुण को आगली 7 पारियों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने 0 के बाद 20,31,26,40,14,57 और 17 का स्कोर किया।
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 1150 गेंदों पर बनाए 754 रन, गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड रहा आबाद
ऋषभ पंत के चोटिल होने से मिला एक और मौका
करुण नायर को खुद को साबित करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पूरा मौका दिया। उन्हें युवा साई सुदर्शन को ड्रॉप करके दूसरे और तीसरे टेस्ट में नंबर 3 पर मौका दिया गया। नायर ने 31, 26, 40 और 14 रन की पारी खेली। इसके बाद चौथे टेस्ट में उन्हें ड्रॉप किया गया। साई की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। ऐसा लगा करुण को और मौका नहीं मिलेगा, लेकिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए। ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ओवल में करुण को मौका मिला। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा, लेकिन दूसरी पारी में वह सस्ते में आउट हो गए।