भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 7 मार्च से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को रांची से रवाना हो गए हैं। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को 2 मार्च तक चंडीगढ़ में इकट्ठा होने के निर्देश दिए हैं। बुमराह भी टीम के साथ चंडीगढ़ में ही जुड़ेंगे। इसके बाद पूरी टीम 3 मार्च को चार्टेड फ्लाइट के जरिए धर्मशाला पहुंचेगी।

रांची में नहीं खेले थे बुमराह

बता दें कि जसप्रीत बुमराह रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उन्हें टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड के चलते आराम दिया था। रांची टेस्ट में बुमराह की जगह आकाशदीप का डेब्यू हुआ था। आकाशदीप पहली बार भारतीय टीम में चुने गए थे। उन्होंने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बुमराह का भी इस सीरीज में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 3 मैचों में 13.65 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

रोहित करेंगे दो बदलाव

धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव कर सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित रांची टेस्ट में खेले 11 खिलाड़ियों में से रोहित एक बल्लेबाज और गेंदबाज को आराम दे सकते हैं। बात अगर आराम दिए जाने की आएगी तो यशस्वी जायसवाल को रेस्ट दिया जा सकता है, क्योंकि यशस्वी ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अगर किसी को ड्रॉप किए जाने पर विचार हुआ तो रजत पाटीदार पर भी गाज गिर सकती है।

पांचवें टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे केएल राहुल?

धर्मशाला टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के खेलने पर भी सस्पेंस हैं। हैदराबाद टेस्ट के बाद से ही टीम से बाहर हो गए राहुल चोट का इलाज कराने के लिए इंग्लैंड जा चुके हैं। ऐसे में उनका सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल है। राहुल को हैदराबाद टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची टेस्ट में नहीं खेले।