भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट से पहले लंदन के ओवल स्टेडियम में विवाद हो गया। भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मंगलवार (29 जुलाई) को कोच गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने गंभीर के फोर्टिस से लड़ने का कारण बताया। उन्होंने यह भी बताया कि फोर्टिस के खिलाफ भारतीय टीम शिकायत करेगी।
सिंताशु कोटक ने बताया, “जब हम पिच देख रहे थे तो उन्होंने एक आदमी को हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहने का संदेश भेजने के लिए भेजा था। यह थोड़ा हैरान करने वाला था। हमने जॉगर्स पहने हुए थे। यह काफी अजीब था। हम जानते हैं कि क्यूरेटर मैदान और पिच को लेकर थोड़े ज्याजा रक्षात्मक और अधिकार जताने वाले होते हैं। उन्होंने मुख्य कोच के बारे में जो कहा, वह उनकी राय है और मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।”
VIDEO: ओवल में बवाल! गौतम गंभीर को आया क्यूरेटर पर गुस्सा, सितांशु कोटक ने किया बीच बचाव
पिच है यह कोई पुरानी अनोखी चीज नहीं
सितांशु कोटक ने कहा, “रबर स्पाइक्स के साथ विकेट को देखने में कोई दिक्कत नहीं है। क्यूरेटर को यह समझने की जरूरत है कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान लोग हैं… जब आप बेहद कुशल और बुद्धिमान लोगों के साथ काम कर रहे हों, आप थोड़े घमंडी लग रहे हैं… आप रक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक क्रिकेट पिच है यह कोई पुरानी अनोखी चीज नहीं है, जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी…।”
भारत कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा
सितांशु कोटक ने आगे कहा, “सपोर्ट स्टाफ पर क्यूरेटर आइस बॉक्स लाते समय चिल्लाया। गंभीर ने इस पर आपत्ति जताई। उसके बोलने के तरीके से गंभीर चिढ़ गए। सभी जानते हैं कि ओवल के क्यूरेटर से निपटना आसान नहीं होता।
भारत कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।”
भारत की निगाहें सीरीज बराबर करने पर
शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से भले ही पीछे है, लेकिन उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। मैनचेस्टर में भारतीय टीम ने 5 सेशन संघर्ष करके टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। अब उसकी निगाहें ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी।
पंत बाहर
कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने 4 शतक ठोके हैं। इसमें एक दोहरा शतक शामिल है। हालांकि, टीम को 5वें टेस्ट में ऋषभ पंत की सेवाएं नहीं मिलेंगी। वह पैर टूटने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। एन जगदीशन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।