इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में करुण नायर की वापसी हुई। इसके अलावा साई सुदर्शन को भी मौका मिला। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने साई सुदर्शन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़क गए हैं। हालांकि, यह पोस्ट मैच से पहले का है।

इस पोस्ट में साई सुदर्शन को मैच से एक दिन पहले पिच पर शेडो प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। साई ऐसा हर मैच से पहले करते हैं। एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेर करते हुए लिखा, “मीडिया का बहुत अधिक ध्यान आकर्षित करना भविष्य के लिए अच्छा नहीं है, सच कहूं तो करुण नायर इस बच्चे से कहीं बेहतर है… सहमत हैं या नहीं?”

डोडा गणेश क्या बोले

डोडा गणेश ने साई की आलोचनाओं का करारा जवाब दिया। उन्होंने एक कड़े शब्दों में लिखा, ” प्री मैच रिचुअल के लिए हर कोई इस युवा लड़के के पीछे क्यों पड़ा है? सोशल मीडिया के जमाने में, स्वभाविक बने रहना भी बहुत मुश्किल है।” साई सुदर्शन ने पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया।

साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा

करुण नायर कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में चौथे टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका मिला। पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में वह फेल रहे। इसके बाद 5वें टेस्ट करुण नायर की वापसी हुई, लेकिन साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर ही खेलने को मिला। भारत ने प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए। करुण नायर के अलावा ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।