भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने एक दिन पहले प्लेइंग 11 घोषित करने की परंपरा को जारी रखा। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने पहला टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद वह लय जारी नहीं रख पाई और लगातार 3 मैच हारकर सीरीज गंवा दी। धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है। मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए यह मैच खास होगा। वह अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।
IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: Watch Here
माना जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम धर्मशाला की परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है, लेकिन पिच को देखने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने एक बार फिर 2 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ उतरने का मन बनाया। जो रूट के तौर पर एक और स्पिनर का विकल्प होगा। रांची टेस्ट में भी टीम इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी।
क्या कप्तान स्टोक्स सीरीज के आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे?
यह देखना बाकी है कि क्या कप्तान स्टोक्स सीरीज के आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे? विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत के बाद से यह संभावना बनी हुई है। वुड ने अब तक सीरीज के दो टेस्ट हैदराबाद और राजकोट में खेले हैं। उन्होंने 55.5 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, रॉबिन्सन ने सीरीज का अपना एकमात्र मैच रांची में खेला, जहां उन्होंने पीठ में दिक्कत के कारण खराब प्रदर्शन किया। इससे उनकी गेंदबाजी की गति काफी प्रभावित हुई और टेस्ट मैच में केवल 13 ओवर कर पाए।
धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल/रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।