इंग्लैंड ने मुंबई में भारत के खिलाफ रविवार (2 फरवरी) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पुणे में जीत के साथ 3-1 से सीरीज अपने नाम चुकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। टॉस के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुछ ऐसा कहा, जिससे लगा कि वह पुणे की हार को नहीं पचा पाए हैं।
जोस बटलर ने प्लेइंग 11 की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम में 4 इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट हैं। उन्होंने ऐसा करके भारत के चौथी टी20 में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट की तरह इस्तेमाल करने पर तंज कसा। पुणे में भारतीय टीम ने शिवम दुबे के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा का इस्तेमाल किया था। हर्षित ने 3 विकेट लेकर मैच का रुख ही बदल दिया था। हर्षित को शिवम दुबे का कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर इस्तेमाल पर खूब बहस हो रही है।
जोस बटलर ने क्या कहा?
जोस बटलर ने टॉस के दौरान कहा, ” हमने कुछ मौकों पर अच्छा क्रिकेट खेला है। हालांकि, हमें इसे बेहतर तरीके से अंजाम देना चाहिए था। मैच के दौान खास पलों को भुनाने की जरूरत है। टीम में अच्छा उत्साह है। यह एक अच्छा मैदान है और क्राउड शानदार है। यह एक अच्छा विकेट है। मार्क वुड वापसी हुई। दोनों टीमें बहुत शानदार हैं। हमारे चार इम्पैक्ट खिलाड़ी होंगे।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।