भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में रविवार (27 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ जुझारू शतक जड़ा। सीरीज में 700 से ज्यादा रन ठोक चुके गिल ने ऐसी परिस्थिति में शतक जड़ा जब भारतीय टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। गिल का यह टेस्ट करियर में 9वां शतक है। इनमें से 5 तीसरी पारी में आए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ आधा दर्जन शतक जड़ दिए हैं।

शुभमन गिल जब क्रीज पर आए तब भारत ने 2 विकेट बगैर किसी रन के गंवा दिए थे। क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा। इसके बाद गिल ने केएल राहुल के साथ शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन भारत को झटका नहीं लगने दिया।

राहुल-गिल आउट

राहुल 5वें दिन 90 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 188 रन की साझेदारी की। राहुल को बेन स्टोक्स ने 71वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद गिल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ बेहतरीन साझेदारी की। दोनों के बीच 34 रन की साझेदारी हुई। लंच से ठीक पहले गिल आउट हुए। उन्होंने 238 गेंद पर 103 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हे पवेलियन भेजा।

ब्रेडमैन-गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल

शुभमन गिल की जुझारू पारी

शुभमन गिल ने यह शतकीय पारी ऐसे परिस्थितियों में खेली जब बल्लेबाजी आसान नहीं थी। गेंद ऊपर-नीचे रह रही थी। इसके कारण गिल को कई बार चोट भी लगी, लेकिन वह डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए। शुभमन गिल ने 36 मैच की 67 पारी में 42.17 के औसत से 2615 रन बनाए हैं। इनमें 9 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल ने 4 मैच की 8 पारियों में 90.25 के औसत से 722 रन बनाए। गिल अबतक 4 शतक ठोक चुके हैं। इसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 269 है।