भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में यानी राजकोट में उन्होंने बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ पहली पारी में 131 रन की शानदार पारी खेली थी। अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को कप्तान रोहित से अच्छी पारी की आस रहेगी। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक मात्र दोहरा शतक लगाया है जो उन्होंने रांची में ही लगाया था और 212 रन की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली थी 212 रन की पारी

रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 255 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 28 चौकों की मदद से 212 रन की पारी खेली थी। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में 115 रन की पारी खेली थी। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन जबकि दूसरी पारी में 133 रन पर ऑलआउट हो गई थी और टीम इंडिया को इस मैच में पारी और 202 रन से जीत मिली थी।

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन पूरे करने के करीब

रांची टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 13 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टेस्ट में अब तक 12 मैच खेले हैं और इनकी 23 पारियों में 47.00 की औसत के साथ 987 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं और इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में 161 रन है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा ने 12 छक्के और 118 चौके लगाए हैं।