क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड की प्रतिद्वंदिता 92 साल से चल रही है। भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मैच 1932 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ ही वह मैच था। 92 साल के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लिए। उन्होंने रांची में चौथे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। वह इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले और 1000 रन बनाने वाले भी पहले भारतीय और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बने।

IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here

अश्विन ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो का बड़ा विकेट लिया। यह एक महत्वपूर्ण झटका था। बेयरस्टो और जो रूट ने 52 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को शुरुआती झटके से उबार लिया था। इससे पहले डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम की कमर तोड़कर रख दी।

गैरी सोबर्स के क्लब में एंट्री

अश्विन राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए और स्वीप चूकने के बाद गेंद जॉनी बेयरस्टो के पैड पर लगी। ऑन-फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने इसे नॉट आउट दिया, लेकिन रोहित शर्मा की रिव्यू लिया और भारत को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने बेयरस्टो को 38 रन पर वापस भेज दिया। इसके साथ ही अश्विन ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के क्लब में एंट्री कर ली।

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 102 विकेट लेने के साथ 3214 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबेल के नाम 115 विकेट और 1905 रन है। ऑस्ट्रेलिया के ही जॉर्ज गिफिन ने 103 विकेट विकेट और 1238 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम 100 विकेट और 1085 रन हो गए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन से केवल जेम्स एंडरसन आगे हैं। उन्होंने 145 विकेट लिए हैं।