भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विशाखापत्तनम में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्हें अब तक 2 टेस्ट में खेलने का मौका मिल चुका है, लेकिन वह इन मैचों की 4 पारियों में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

रन बनाने के लिए जूझ रहे रजत पाटीदार के लिए रांची टेस्ट काफी अहम होने वाला है, लेकिन इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिल पाएगी या नहीं इसे लेकर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने संकेत हुए जो उनके हक में ही रहा। विक्रम राठौड़ ने जिस तरह से रजत के बारे में बात की उससे तो यही लगता है कि शायद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

रजत पाटीदार टीम के लिए बनाएंगे रन

रजत पाटीदार ने दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 11.50 की औसत से सिर्फ 46 रन ही बनाए हैं, लेकिन भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने उनका समर्थन किया और उम्मीद जताई कि वह चौथे टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। विक्रम राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम रजत के साथ काफी बातचीत कर रहे हैं और उन्हें एक बात समझनी होगी कि यह खेल ऐसे चलता है। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम में आने के लिए उन्होंने काफी रन बनाए थे। दो मैचों में अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो यह उसे बुरा खिलाड़ी नहीं बनाता है।

रजत पाटीदार के शॉट लगाने की क्षमता और शानदार फुटवर्क के बादवजूद वह अब तक अपनी प्रतिभा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। वहीं केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो चुके हैं ऐसे में उनके पास रांची टेस्ट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है, और सबकी निगाहें उन पर लगी होगी कि वह किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और कितना स्कोर कर पाते हैं। अगर रजत ने इस मौके को नहीं भुनाया तो आगे उनके टेस्ट क्रिकेट करियर पर गाज भी गिर सकती है। आपको बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में अब तक 32,9,5,0 रन की पारी खेली है।