भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एकबार फिर यह साबित किया है कि वह टेस्ट के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। रांची टेस्ट से पहले अश्विन की काबिलियत पर उठ रहे सभी सवाल रविवार को उनकी गेंदबाजी के बाद खारिज हो गए। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में टेस्ट करियर का 35वां 5 विकेट हॉल हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (35) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
अश्विन ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी
आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर जबकि ओवरऑल चौथे स्थान पर आ गए। अश्विन ने 99वें टेस्ट मुकाबले में 35वां 5 विकेट हॉल लिया। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 फाइव विकेट हॉल लिए थे। इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 103 टेस्ट में 25 फाइव विकेट हॉल लिए थे।
रांची टेस्ट की दूसरी पारी में 20 रन बनाते ही रोहित ने नाम की यह उपलब्धि, पहुंच गए गौतम गंभीर के करीब
शेन वॉर्न के करीब जा सकते हैं अश्विन
ओवर ऑल की बात करें तो अश्विन चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 86 मैच में 36 फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए थे। इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न दूसरे स्थान पर हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 133 मैचों में 67 बार फाइव विकेट हॉल लिया था।
रांची टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में
बता दें कि सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को 145 पर ऑलआउट करने के बाद भारत को 192 का लक्ष्य मिला है। रोहित और यशस्वी ने दूसरी पारी में जैसी शुरुआत दिलाई है उसे देखते हुए यह लक्ष्य भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा। हालांकि पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना वाकई मुश्किल होगा।