भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। नितीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप चोट के कारण बाहर हो गए। वहीं करुण नायर 6 पारियों में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाने के कारण प्लेइंग 11 से बाहर हुए। अंशुल कम्बोज ने डेब्यू किया। साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में वापसी हुई। प्लेइंग 11 के मद्देनजर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि शुभमन गिल ने सम्मान कमाने का मौका गंवा दिया।
मोहम्मद कैफ का मानना है कि करुण नायर को एक और मौका मिलना चाहिए था। 6 पारियों में 131 रन बनाने वाले करुण को लेकर कैफ ने कहा, “आज शुभमन गिल के पास करुण का समर्थन करने का मौका था, जो पहले ही हार चुके थे, लेकिन एक और मौका पाने के हकदार थे। उन्हें करुण नायर को चुनना चाहिए था। एक कप्तान के तौर पर कड़े फैसले लेने के मामले में सम्मान पाने का मौका गंवा दिया गया।”
चैंपियंस ट्रॉफी जीते, रोहित-कोहली हुए विदा, गिल कप्तान भी बन गए; लेकिन नहीं बदल रही भारत की किस्मत
करुण नायर का प्रदर्शन
करुण नायर ने 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कोई यादगार पारी नहीं खेली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में यह बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। इसके कारण मेहमान टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई। 6 पारियों में करुण नायर ने 21.83 के औसत और 40 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 131 रन बनाए हैं। पहले 3 मैचों में उन्होंने 52.61 के स्ट्राइक रेट से 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाए।
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की अच्छी शुरुआत
भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में अच्छी शुरुआत की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 26 ओवर में बगैर विकेट के 78 रन बनाए। केएल राहुल ने 40 और यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए। मैनचेस्टर टेस्ट का पहला सत्र भारत के नाम रहा। ओवरकास्ट कंडिशन के बाद भी भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की। इंग्लैंड ने 4 गेंदबाज इस्तेमाल किए। जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर में 15 रन दिए। क्रिस वोक्स ने 8 ओवर में 24 रन दिए। ब्रायडन कार्स ने 5 ओवर में 24 और बेन स्टोक्स ने 5 ओवर में 14 रन दिए।