दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेल रही है। शुभमन गिल की अगुआई में पहले 3 टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी 1-3 से पीछे है। मैनचेस्टर में वह खराब गेंदबाजी के कारण बैकफुट पर है। इसके कारण जसप्रीत बुमराह फोकस में हैं। इस टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी काफी साधारण दिखी। स्पीड भी काफी कम दिखी। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि बुमराह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।

कैफ का कहना है कि भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद जसप्रीत बुमराह के बगैर टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी। उनका मानना है कि बुमराह की शरीर साथ नहीं दे रही है। वह शरीर से हार चुके हैं। बता दें कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह मैदान से दूर रहे। इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले यह ऐलान हो गया था कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल 3 टेस्ट खेलेंगे।

जसप्रीत बुमराह शरीर से जूझ रहे

मोहम्मद कैफ ने कहा,”जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में खेलते न दिखें। हो सकता है संन्यास भी ले लें। शरीर से वह जूझ रहे हैं। धीमी बॉल डाल रहे हैं, रफ्तार दिखी नहीं है इस टेस्ट मैच में। खुद्दार बंदा है…खुद्दार बंदा है अगर उसको लगेगा कि 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं देश के लिए। मैच जीता नहीं पा रहा हूं, विकेटें नहीं मार रहा हूं तो खुद ही मना कर देंगे। ऐसी मेरी गट फील है।”

फिट बुमराह की गेंद रफ्तार से जाती है

कैफ ने कहा,” विकेटें नहीं मिलीं अगल बात है, पर जो रफ्तार थी 130-125 की स्पीड से बॉल डाल रहे हैं। जो विकेट मारी, एक विकेट जो कैच विकेटकीपर ने लिया था। वो भी आगे डाइव मारकर पकड़ा था। फिट बुमराह की गेंद रफ्तार से जाती है। जिप होते हुए बल्लेबाज को हवा लगती नहीं। जो रूट हों या स्टोक्स हों कोई भी आने दो भाई वो ऐसे गेंदबाज हैं जब दिल चाहेगा बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।”

जज्बा वही है पर शरीर साथ नहीं दे रहा है

कैफ ने कहा, “मुझे लगता है पैशन तो वही है शिद्दत तो वही है देश के लिए खेलने की, पर शरीर से बंदा हार चुका है। उसका जो बॉडी है साथ नहीं दे रही है। इस टेस्ट मैच में उनका न चलना साफतौर पर ये गवाही देता है कि मुझे लगता है कि आगे दिक्कत आएगी टेस्ट मैच में शायद आगे खेलते न दिखें। विराट कोहली गए, रेहित शर्मा गए, अश्विन नहीं हैं। अब शायद बुमराह के बगैर हमारे हिंदुस्तानी फैंस हैं आदत डाल लो भाई। मुझे शायद लगता है कि आपको शायद उनके बगैर टेस्ट मैच देखने की आदत डाल लेनी होगी। दुआ करता हूं मैं जो बोल रहा हूं मेरी प्रीडिक्शन गलत हो, पर मैंने जो देखा इस टेस्ट मैच में वो एजॉय नहीं कर रहे हैं। वह शरीर से हारे हुए है। जहन बिल्कुल तेज है। जज्बा वही है पर शरीर साथ नहीं दे रहा है।”