Joe Root Completed 19000 runs in Intl Matches: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में नहीं चला था, लेकिन चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में यानी रांची में उन्होंने विषम परिस्थितियों में टीम के लिए शतक लगाया। यह रूट के टेस्ट करियर का 31वां शतक था साथ ही साथ इस पारी के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19,000 रन भी पूरे कर लिए। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बने। इसके अलावा उन्होंने रन के इस आंकड़े को छूकर जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का यह रिकॉर्ड भी तोड़ा।

जो रूट ने जैक कैलिस को छोड़ा पीछे

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19,000 रन 444वें पारी में पूरे किए और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। पोंटिंग ने भी रन के इस आंकड़े को छूने के लिए 444 पारियां खेली थी। अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट, पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। जो रूट ने जैक कैलिस को यहां पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 458 पारियों में 19,000 रन पूरे किए थे।

सबसे कम पारियों में 19000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

399 पारी – विराट कोहली<br>432 पारी – सचिन तेंदुलकर<br>433 पारी- ब्रायन लारा
444 पारी – रिकी पोंटिंग/जो रूट
458 पारी- जैक कैलिस
463 पारी- एबी डिविलियर्स

राहुल द्रविड़ को जो रूट ने पीछे छोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में अपनी 31वें शतक को पूरा करने के लिए जो रूट ने 254 पारी लिए जबकि राहुल द्रविड़ ने यह कमा 253वीं पारी में किया था। जो रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा पारी खेलकर 31वां शतक पूरा करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए तो वहीं द्रविड़ तीसरे नंबर पर आ गए। टेस्ट में सबसे ज्यादा पारियां खेलकर 31 शतक लगाने वाले बल्लेबाज एलिएक्टर कुक थे जिन्होंने 262 पारियां इसके लिए ली थी।

31 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले सबसे धीमे बल्लेबाज (पारी)

262 पारी – एलिस्टेयर कुक
254 पारी – जो रूट
253 पारी – राहुल द्रविड़
250 पारी – स्टीव वॉ