इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से 2 दिन पहले सोमवार (21 जुलाई) को अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन के शुरुआत में ही भारत की प्लेइंग 11 की झलक मिल गई। भारत के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते दिखे। वह उंगली की चोट से उबर गए हैं। विकेटकीपिंग ड्रिल्स के बाद उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस की। पंत के फिट होने का मतलब है कि ध्रुव जुरेल को मैनचेस्टर में बेंच पर ही बैठना होगा।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्लिप कॉर्डन को देखकर ऐसा लगा कि नितीश कुमार रेड्डी की जगह साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 में वापसी होगी। मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 की तस्वीर लगभग साफ है। भारतीय टीम प्लेइंग 11 में केवल 2 बदलाव कर सकती है। नितीश रेड्डी की जगह साई सुर्दशन और आकाशदीप की जगह अंशुल कम्बोज या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं।

आकाशदीप ने फिटनेस टेस्ट दिया

प्रैक्टिस सेशन के दौरान आकाशदीप ने भी फिटेनस टेस्ट दिया, लेकिन फिलहाल उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। उन्हें ग्रोइन में दिक्कत है। जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट खेलना तय है। यानी वह ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में आकाशदीप को इस मैच में आराम दिया जा सकता है, ताकि वह आखिरी टेस्ट खेलने के लिए फिट रहें।

भारत को बड़ा झटका, आकाशदीप और अर्शदीप के बाद यह ऑलराउंडर चोटिल; इंग्लैंड दौरे से बाहर

साई सुदर्शन की क्यों हो सकती है वापसी

साई सुदर्शन के आने से करुण नायर एक बार फिर नंबर 6 पर खेलते दिख सकते, जहां वह पहले टेस्ट में खेले थे। गौतम गंभीर को भारत का कोच बने 1 साल हो गया है। इस दौरान भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में गहराई को बहुत तवज्जो दी है। इस वजह से पिछले 2 टेस्ट में 3 ऑलराउंडर खेले हैं। अब नितीश रेड्डी के चोटिल होने के बाद नंबर 8 तक बल्लेबाजी के लिए साई की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

मैनचेस्टर में कैसी होगी पिच? इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का दावा सच निकला तो भारत की होगी बल्ले-बल्ले

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसावल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कम्बोज।