भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गजब का क्रिकेट देखने को मिला। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भी 5वें दिन तक खींच गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन की शुरुआत इंग्लैंड फेवरेट्स के तौर पर करेगा, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल समेत अन्य बल्लेबाज डटे रहे तो यह मैच भारतीय क्रिकेट के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। 5वें दिन परिणाम कुछ भी हो,चौथे दिन राहुल-गिल के संघर्ष ने कम से कम आत्मसमर्पण का धब्बा लगने बचा लिया।

भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई थी तब आत्मसमर्पण के संकेत मिले थे। सीरीज में 50.90 के औसत वाले क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को 2 गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 2 सत्र विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में 669 रन और 311 रन की बढ़त के जवाब में भारत ने 63 ओवर में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए। इंग्लैंड 137 रन से आगे है। 5वें दिन 2 फैक्टर्स से मैच का नतीजा तय होगा। आइए जानते हैं क्या होंगे वे 2 फैक्टर्स

नई बॉल

भारत ने 63 ओवर बल्लेबाजी कर ली है। 17 ओवर बाद इंग्लैंड को नई गेंद मिलेगी। तब तक खेल पहले सत्र के अंत में होगा। अगर केएल राहुल और शुभमन गिल डटे रह गए तो नई गेंद की बाधा को पार करने में मदद मिलेगी। शुरुआत में विकेट गिरा तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो सकता है। ऋषभ पंत का चोटिल होना भारत के लिए चिंता विषय है।

रन बनाने होंगे

राहुल और गिल मैच के परिणाम के बारे में नहीं सोचना चाहिए। दोनों को यह सोचकर बल्लेबाजी करनी चाहिए कि अंग्रेजों को हताश कर दें। भारतीय टीम के लिए जरूरी है कि स्कोर बोर्ड चलता रहे। पहला लक्ष्य 137 रन की बाधा को जल्दी से जल्दी पार करने की होनी चाहिए। रन बनेंगे तभी इंग्लैंड बैकफुट पर जाएगा। भारत दबाव से निकलेगा। नहीं तो 90 ओवर में 8 विकेट कोई बड़ी बात नहीं है। रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और वाशिंटन सुंदर को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। तीनों बल्लेबाजी कर सकते हैं।