भारतीय क्रिकेट के लिए 2025 बदलाव वाला साल रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में हार के साथ सीरीज की शुरुआत हुई। इसके बाद भारतीय टीम ने व्हाइट बॉल में अच्छा क्रिकेट खेला। इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर व्हाइट बॉल सीरीज में हराया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया। फिर भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में व्यस्त हुए।

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। दौरे पर 3 मैचों के बाद 1-2 से पिछड़ने के बाद भी भारतीय टीम की सराहना हुई। 23 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू हो गया है, लेकिन 14 मैचों से 1 चीज निरंतर जारी है। भारतीय टीम जनवरी के बाद से टॉस नहीं जीती है।

राजकोट टी20 के बाद नहीं जीते टॉस

भारत पुरुष टीम आखिरी बार जनवरी 2025 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में टॉस जीता था। हालांकि, गिल लगातार टॉस हारने के बावजूद खुश हैं। उन्होंने मैनचेस्टर में टॉस हारने को अच्छा बताया। ओवरकास्ट कंडिशन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस हारना अच्छा

गिल ने कहा, “मैं वाकई उलझन में था। टॉस हारना अच्छा है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह से खेला है, वह लाजवाब रहा है। कुछ मुश्किल पल हमने गंवाए हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सेशन हमने जीते हैं। आपको थोड़े ब्रेक की जरूरत होती है। तीनों टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहे।” गिल ने भारत अंतिम एकादश में तीन बदलावों की भी पुष्टि की, जिसमें करुण नायर, घायल आकाशदीप और नितीश रेड्डी की जगह साई सुदर्शन, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।