रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार, 23 फरवरी का पहला सेशन डेब्यूटेंट आकाशदीप के नाम रहा। उन्होंने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। हालांकि, उनके सीनियर साथी मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए। भारत ने लंच ब्रेक से पहले कुल 4 गेंदबाजों को आजमाया। इंग्लैंड ने 5 विकेट खोए दिए हैं।
IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here
आकाशदीप के अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। अश्विन और जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली। आकाशदीप ने अपने करियर की दूसरे ही ओवर में विकेट ले लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से नोबॉल होने के कारण उन्हें विकेट नहीं मिला। जैक कॉली क्लीन बोल्ड होकर भी आउट होने से बच गए। आकाशदीप को विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करन पड़ा और उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को 3 गेंद के अंदर पवेलियन भेजा। पोप खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद जैक क्रॉली को बोल्ड किया।
कॉली ने 42 और बेयरस्टो ने 38 रन बनाए
जैक क्रॉली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 42 रन बनाए। इसके अलावा आउट ऑफ फॉर्म जॉनी बेयरस्टो भी लय में दिख रहे थे। उन्होंने 35 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद बेन स्टोक्स भी लंच से पहले आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। ऐसे में इंग्लैंड की बैकफुट पर है। जो रूट 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की गेंदबाजी
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज को छोड़कर चारों गेंदबाजों को सफलता मिली। सिराज महंगे भी साबित हुए। सिराज ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने पहला ओवर मेडन किया। उन्होंने 6 ओवर में बैगर विकेट लिए 43 रन दिए हैं। आकाशदीप ने 7 ओर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 नोबॉल भी किए हैं। रविंद्र जडेजा ने 8.1 ओवर में 1 मेडन किया है। 28 रन देकर 1 विकेट लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया है।