तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारतीय टीम सीरीज गंवाने के मोड़ पर खड़ी है। मैनचेस्ट में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत के हारने या ड्रॉ की संभावना बढ़ गई। हालांकि, इंग्लैंड ने इस मैच पर दबदबा बनाने के लिए अपने एक्स फैक्टर को दांव पर लगा दिया।

पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक जड़ा। इसके कारण उनका वर्कलोड बढ़ गया। भारत की दूसरी पारी में वह अबतक गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। वह फील्डिंग के दौरान काफी दिक्कत में दिखे। मैनचेस्टर में भारतीय टीम ने स्टोक्स से मेहनत कराया तो इंग्लैंड की समस्या बढ़ेगी। इससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा। एशेज में अनफिट बेन स्टोक्स से इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका लगेगा।

बेन स्टोक्स पर निर्भर इंग्लैंड

इंग्लैंड को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स रविवार को भारत के खिलाफ गेंदबाजी के लिए फिट होंगे। केएल राहुल और शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में चौथे दिन बल्लेबाजी करके उनकी पुरानी गेंद पर निर्भरता को उजागर कर दिया। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टोक्स के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की दूसरी पारी के पहले 63 ओवर तक गेंदबाजी न करने कारण मांसपेशियों में अकड़न और दर्द बताया गया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पुरानी गेंद से जूझते दिखे

राहुल और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 62.1 ओवरों में 174 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत एक बुरे दौर से उबरते हुए पूरे दो सत्रों तक बिना किसी नुकसान के बल्लेबाजी की। ब्रायडन कार्स की गेंद पर लियाम डॉसन द्वारा बैकवर्ड पॉइंट पर एक कैच छोड़ने के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को गेंद के नरम होने पर मौके बनाने में संघर्ष करना पड़ा।

हैमस्ट्रिंग की सर्जरी

जनवरी 2025 में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी के बाद स्टोक्स ने भारत के खिलाफ कड़े रिहैब प्रोग्राम के साथ तैयारी की और अब तक सीरीज में 129 ओवर फेंके हैं, जो एक टेस्ट सीरीज में उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड है। तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान बाएं पैर में ऐंठन के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन बाद में वापसी की और चौथे दिन दो साल बाद टेस्ट शतक जड़ा।

अकड़न और दर्द से जूझ रहे स्ट्रोक्स

इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक से जब पूछा गया कि क्या स्टोक्स रविवार को गेंदबाजी करेंगे तो उन्होंने कहा, “वह अकड़न और दर्द से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उन पर काफी वर्कलोड रहा है और फिर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें काफी क्रैम्प आ रहे थे। हमें उम्मीद है कि एक और रात आराम करने और रातभर फिजियोथेरेपी के बाद वह कल वापस आएंगे और थोड़ी मेहनत कर पाएंगे।”

कहीं हैमस्ट्रिंग की समस्या तो नहीं

स्टोक्स को आउटफील्ड में गेंद का पीछा करते हुए अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़ते हुए देखा गया था,लेकिन ट्रेस्कोथिक ने इस चिंता को कम करके आंका। उन्होंने कहा, “यह बस बिल्ड अप है। यह बहुत वर्कलोड के कारण है। बस उनको मॉनिटर किया जा रहा है। जाहिर है कल उन्हें जो क्रैंप हुए थे, उससे थोड़ी चिंता है… देखते हैं कल उनकी हालत कैसी रहती है।”

स्टोक्स का वर्कलोड

पहले ढाई टेस्ट मैचों में अपने वर्कलोड को ध्यान से मैनेज करने के बाद, स्टोक्स ने पिछले हफ्ते लॉर्ड्स के आखिरी दिन 19.2 ओवर फेंके और कहा कि उन्होंने “चार दिन बिस्तर पर” बिताकर आराम किया। उन्होंने मैनचेस्टर में पहले दो दिनों में 24 ओवर और फेंके। उन्होंने 72 रन देकर 5 विकेट लिए, लेकिन ऐसा लगता है कि इतने ज्यादा ओवरों के बाद उन्हें उबरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मैनचेस्टर में गेंदबाजी करेंगे स्टोक्स

ट्रेस्कोथिक ने कहा कि इंग्लैंड ने चौथे दिन दोपहर में स्टोक्स से गेंदबाजी करवाने की कोई योजना नहीं बनाई थी,क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके शरीर को आराम से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि स्टोक्स अपनी अकड़न के बावजूद फील्डिंग के लिए करते रहे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें पांचवें दिन गेंदबाजी करने की अनुमति मिल जाए। उन्होंने कहा “अगर वह मैदान से बाहर होते, तो कल वापस आकर गेंदबाजी नहीं कर पाते।”

ओवल टेस्ट के बाद आराम

स्टोक्स अगले महीने होने वाले हंड्रेड में नहीं खेलेंगे और उन्होंने लगभग दो साल से कोई भी सफेद गेंद वाला अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इसका मतलब है कि वह अगले हफ्ते द ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के अंत और नवंबर में एशेज की शुरुआत के बीच प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेलेंगे।

एशेज सीरीज के नतीजों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की उम्मीदें स्टोक्स की फिटनेस पर टिकी होंगी। उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, “हमने आज देखा कि उनकी कितनी कमी खल रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि एशेज से पहले या पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले हमें झटका न लगे। मैं ईमानदारी से इस इंग्लैंड टीम और उनके प्रदर्शन को देखता हूं और सोचता हूं कि अगर वह फिट रहे तो ऑस्ट्रेलिया में उनके पास अच्छा मौका है। अगर बेन स्टोक्स चोटिल हो जाते हैं और वह सिर्फ बल्लेबाजी करते हैं तो इसका एशेज सीरीज के नतीजों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।”