India vs England T20 Series 2025: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मंगलवार (28 जनवरी) को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। इस बीच चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। राजकोट की हार से सबक लेकर इस मैच में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है।

ध्रुव जुरेल क्यों हो सकते हैं बाहर?

ध्रुव जुरेल के बाहर होने का कारण उनका प्रदर्शन नहीं है। 2 मैच के प्रदर्शन के आधार पर आकलन ठीक नहीं है, लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी एंट्री रिंकू सिंह की जगह हुई थी। रिंकू अनफिट होने के कारण दो टी20 से बाहर थे। ऐसे में फिट होने पर प्लेइंग 11 में उनकी वापसी तय है। कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में रिंकू की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा।

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या हुए अति आत्मविश्वास का शिकार, ध्रुव जुरेल को सिंगल लेने से मना करने के बाद हुए आउट

वाशिंगटन सुंदर क्यों हो सकते हैं बाहर?

वाशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल गेंदबाजी में नहीं हो रहा है। 20 ओवर में 4 स्पिनर की जरूरत नहीं दिखती। वाशिंगटन सुंदर ने 2 मैच में 1-1 ओवर गेंदबाजी की है। इसके अलावा बल्ले से भी उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा। उन्होंने दूसरे टी20 में 19 गेंद पर 26 रन बनाए थे, लेकिन क्या वे अक्षर पटेल से ऊपर बल्लेबाजी कर सकते हैं? ऐसे में वाशिंटन की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह का खेलना जरूरी

मोहम्मद शमी की वापसी के बाद अर्शदीप को तीसरे टी20 से आराम दिया गया था। भारतीय टीम दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल कर रही है। मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद वापसी की है। ऐसे में अर्शदीप सिंह के न होने से तेज गेंदबाजी कमजोर दिखाई देती है। 16 ओवर में 127 रन पर 8 विकेट गंवाने बाद इंग्लैंड का 171 रन तक पहुंचना इस बात का गवाह है। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। वह भारत के लिए टी20 में 2 बार 5 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंग्लैंड से चौथे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।