इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल अपने चौथे टेस्ट शतक से चूक गए। इसके बाद उन्होंने निराशा में अपना बल्ला पटका। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में गिल 91 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन की खेल खत्म होने तक 65 रन पर नाबाद रहे गिल चौथे दिन शतक बनाने से चूक गए।

IND vs ENG 3rd Test Day 4 Live Score: Watch Here

25 वर्षीय गिल चौथे दिन सुबह के सत्र में नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव के साथ गफलत के कारण रन आउट हो गए। वह अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। इससे पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन पर आउट हुए थे। या उनका डेब्यू सीरीज था। नीचे वीडियो में शुभमन गिल के रन आउट का वीडियो देख सकते हैं।

64वें ओवर में रन आउट हुए

गिल नॉन-स्ट्राइकर एंड से रन के लिए गए भागे। फिर कुलदीप को पीछे हटते देख वापस लौटे। युवा बल्लेबाज ने डाइव लगाया, लेकिन समय रहते क्रीज में नहीं पहुंच सके और 64वें ओवर में टॉम हार्टले ने रन आउट कर दिया। तीसरे दिन गिल और यशस्वी जयसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद 155 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

कुलदीप यादव के साथ 50 रन से ज्यादा की साझेदारी

जायसवाल ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया और गिल ने अर्धशतक जमाया। गिल के आउट होने के बाद जायसवाल बैटिंग करने, जो शनिवार को पीठ में दर्द के कारण रिटायर हर्ट हुए थे। तीसरे दिन गिल ने 65 रन बनाए, जबकि जयसवाल 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद गिल ने चौथे दिन कुलदीप यादव के साथ 50 से अधिक रनों की साझेदारी की। भारत ने राजकोट टेस्ट चौथे दिन लंच ब्रेक तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए थे। 440 रन की बढ़त हो गई। यशस्वी जायसवाल 149 और सरफराज खान 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।