राजकोट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन रोहित का यह फैसला मैच के पहले दो घंटे के हिसाब से तो अच्छा साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारत ने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार हैं। पिछले मैच के शतकवीर रहे शुभमन गिल तो खाता तक नहीं खोल पाए। गिल को मार्क वुड ने पवेलियन भेजने का काम किया।
9 गेंद के मेहमान थे गिल
राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल सिर्फ 9 गेंद के मेहमान थे। 9 गेंद खेलने के बाद गिल खाता तक नहीं खोल पाए और मार्क वुड की बाहर जाती हुई गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। गिल एकबार फिर सवालों के घेरे में हैं। पिछले मैच के शतक को छोड़ दिया जाए तो गिल टेस्ट में वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास
शुभमन गिल के इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी है। यूजर्स गिल के प्रदर्शन से खासे नाराज हैं और कुछ लोगों ने उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिए जाने की मांग उठाई है। फैंस गिल को जमकर कोस रहे हैं। फैंस का कहना है कि सपाट पिच पर भी गिल खाता तक नहीं खोल पाए।
गिल की तकनीक पर सवाल
बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी बार डक पर आउट हुए हैं और इस सीरीज में ही यह उनका दूसरा डक था। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में भी गिल खाता तक नहीं खोल पाए थे। राजकोट टेस्ट में विकेट गंवाने के बाद फैंस ने गिल की तकनीक पर भी सवाल उठाए हैं। फैंस ने गिल के फ्लॉप शो को देखने के बाद मांग उठाई है कि उन्हें अपनी तकनीक पर काम करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।