भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा आखिरी 3 टेस्ट में श्रेयस अय्यर भी नहीं होंगे। केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी? क्या राहुल और जडेजा की दोनों खेलने के लिए फिट होंगे? क्या केएस भरत को एक और मौका मिलेगा या ध्रुव जुरेल डेब्यू करेंगे?
भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर के अनुसार केएल राहुल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में वापसी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते टीम प्रबंधन विकेटकीपर के बारे में क्या सोच रहा है? वह चाहते हैं कि भरतीय टीम विकेटकीपिंग ऑप्शन में बदलाव करे। केएस भरत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सात मैचों में 20.09 की औसत से सिर्फ 221 रन बनाए हैं। 12 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 है।
मांजरेकर ने क्या कहा?
मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो, ” राहुल निश्चित रूप से एक बल्लेबाज के रूप खेलेंग । पता नहीं टीम प्रबंधन और चयनकर्ता कीपर के बारे में क्या सोच रहे हैं? इससे पहले कि ऋषभ पंत आएं और टेस्ट टीम में अपनी जगह लें भारत के पास मौजूद कुछ अन्य विकल्पों पर एक नजर डालना चाहेंगे। यदि मोहम्मद सिराज दूसरे सीमर के रूप में उपलब्ध नहीं होते, तो भारत के लिए चार स्पिनरों को खिलाना और अंग्रेजों के रास्ते पर जाना आसान होता। सिराज के उपलब्ध होने, रिवर्स स्विंग और जिस तरह से इंग्लैंड ने फिंगर स्पिनरों को खेला है उसे देखते हुए भारत दो सीम गेंदबाजों और एक फिंगर स्पिनर के साथ उतर सकता है।”
भारत-इंग्लैंड सीरीज 1-1 से बराबर
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी को रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को जीत मिली थी।