इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। मैच के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरा करने वाले दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन परिवार में मेडिकल इमरजेंसी से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार 16 फरवरी को देर रात इसकी जानकारी दी। हालांकि, बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि आखिर समस्या क्या है?वह आगे टेस्ट सीरीज में उपलब्ध होंगे या नहीं? ध्यान रहे कि अश्विन से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पारिवारिक कारणों से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ” परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन के साथ खड़ी है। बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और स्वस्थ होना बेहद महत्वपूर्ण है।”

बोर्ड ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ” बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी। आवश्यकता के अनुसार सहायता प्रदान करने के लिए के संपर्क में बनी रहेगी। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।”

500वां टेस्ट विकेट

इससे पहले राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट करके रिकॉर्ड 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। वह अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बने। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे ऑफ स्पिनर बने। वह टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। कुंबले शीर्ष पर हैं। उनके 619 विकेट हैं।