भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के चौथे दिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया कि रविचंद्रन अश्विन को घर जाने और वापस आने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी। आर अश्विन रविवार, 18 फरवरी को टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद मैदान पर वापस आ गए। वह अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के शेष मैच में उपलब्ध होंगे।
IND vs ENG 3rd Test Day 4 Live Score: Watch Here
रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, ” बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अश्विन के घर जाने और वापस आने के लिए चार्टर विमान की व्यवस्था की थी। मुझे लगता है कि बीसीसीआई से इसी तरह की सहानुभूति की जरूरत थी। वे भारतीय क्रिकेट के संरक्षक हैं और इस तरह का काम करके वे बहुत आगे तक जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को अच्छा महसूस होता है। यह बीसीसीआई के साथ-साथ अश्विन की ओर से भी अच्छा गेस्चर था।”
अचानक गए थे घर
राजकोट मैच के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरा करने के कुछ घंटों बाद रविचंद्रन अश्विन को अपनी बीमार मां को देखने के लिए चेन्नई जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वह गुरुवार, 15 फरवरी को दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आए। भारतीय समयानुसार रात 11 बजे उनके घर जाने की जानकारी सामने आई। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी थी।
इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया
अब रविवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पहुंचने के तुरंत बाद अश्विन को प्रैक्टिस पिचों पर गेंदबाजी करते हुए वॉर्मअप करते देखा गया। भारत ने दूसरी पारी घोषित करने से पहले 98 ओवर में 4 विकेट पर 430 रन बनाए। कर दी। उसने इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट दिया। यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज खान 68 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 158 गेंद पर 172 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 91 रन की पारी खेली।