राजकोट में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार, 17 फरवरी को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को 126 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 207 रन था। वह 112 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन अंग्रेज टीम ने 8 विकेट 95 रन पर गंवा दिए।
IND vs ENG 3rd Test Live Cricket Score: Watch Here
रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी के कारण एक कम गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को उनकी कमी नहीं खली। मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स की टीम पर कहर बरपाया। तीसरे दिन लंच के बाद एक के बाद एक विकेट गिरे। इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट 29 रन गिर गए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहले तीन टेस्ट में पहली पारी में 100 रन से ज्यादा की बढ़त बनाकर 3 दशक का सूखा खत्म किया।
राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी
राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 224 रन था। भारत को दिन की पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने जो रूट को पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 रन बनाए। अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद कुलदीप ने लंच से पहले बेन डकेट को पवेलियन भेजा। उन्होंने 151 गेंद पर 153 रन बनाए। बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने लंच तक झटका नहीं लगने दिया।
लंच के बाद मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके
लंच के बाद मोहम्मद सिराज ने 3 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 41 रन बनाए। फिर अगली ही गेंद पर सिराज ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजा दिया। उन्होंने 13 रन बनाए। रेहान अहमद को सिराज ने 6 रन पर पवेलियन भेजा। टॉम हार्टले को रविंद्र जडेजा ने 9 रन पर पवेलियन भेजा। सिराज ने एंडरसन को 1 रन पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पहली पारी समेट दी।
30 साल का सूखा खत्म
भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। भारत ने घरेलू सरजमीं पर 30 साल बाद टेस्ट सीरीज के पहले तीनों मैच में 100 से ज्यादा की बढ़त बनाई है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 1994 में ऐसा हुआ था। भारत ने 293, 310 और 239 रन की बढ़त बनाई थी।