Ind vs Eng test series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में दोनों टीमों को एक-एक में जीत मिली है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन अगले 3 टेस्ट अहम होने वाले हैं और दोनों टीमों के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और इंग्लैंड को इस बात का फायदा जरूर मिलेगा क्योंकि कोहली के नहीं रहने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में थोडी कमी तो जरूर दिख रही है।
भारत को अब मेहमान टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेलना है, लेकिन उससे पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम को इस भारतीय खिलाड़ी से सावधान रहने को कहा है। हालांकि इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल या फिर जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया।
यशस्वी जायसवाल हैं इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा
तीसरे टेस्ट मैच से पहले माइकल वॉन ने भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। वॉन के मुताबिक इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सबसे बड़ा खतरा हैं जो एक अद्भुत बल्लेबाज हैं। माइकल वॉन की इस बात पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपनी सहमति जताई और कहा कि वह बेहतरीन हैं और किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वॉन ने यशस्वी को इंग्लैंड के लिए प्राॉब्लम करार देते हुए कहा कि सच में वह इस टीम के लिए बड़ी परेशानी हैं और यह एक बड़ा इशू है साथ ही वह अविश्वसनीय हैं। आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए अहम 80 रन की पारी खेली थी तो वहीं इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में 209 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। उन्होंने विजाग टेस्ट में 290 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 19 चौकों की मदद से 209 रन की पारी खेली थी जो उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक था।