IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में इग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली को जैसे ही आउट किया उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट पूरा कर लिया। अश्विन भारत की तऱफ से टेस्ट क्रिकेट में विकेट के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे गेंदबाज बने।

अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 98वें टेस्ट में यह कमाल किया जबकि कुंबले ने विकेट का यह आंकड़ा 105वीं टेस्ट में छूआ था। वहीं गेंदों के मामले में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने की बात की जाए तो अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए और जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आर अश्विन ने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 500 विकेट लेने के लिए कुल 25,714 गेंदें फेंकी जबकि जेम्स एंडरसन ने इसके लिए 28,150 गेंदें फेंकी थी। अब सबसे कम गेंदों पर 500 टेस्ट विकेट लेने की बात की जाए तो इस लिस्ट में आर अश्विन दूसरे नंबर पर पहुंच गए जबकि जेम्स एंडरसन तीसरे नंबर पर खिसक गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 25,528 गेंदों पर इतने विकेट हासिल किए थे।

टेस्ट में सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

25528 गेंद- ग्लेन मैक्ग्रा
25714 गेंद- आर अश्विन
28150 गेंद- जेम्स एंडरसन
28430 गेंद- स्टुअर्ट ब्रॉड
28833 गेंद- कर्टनी वॉल्श

अश्विन के नाम कमाल का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया और वह भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। इसके अलावा वह टेस्ट प्रारूप में वह 500 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बने। इस लिस्ट में अश्विन से पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टनी वॉल्श और नाथन लियोन शामिल हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट

800 – मुथैया मुरलीधरन
708 – शेन वार्न
696 – जेम्स एंडरसन
619 – अनिल कुंबले
604 – स्टुअर्ट ब्रॉड
563 – ग्लेन मैक्ग्रा
519 – कर्टनी वॉल्श
517 – नाथन लियोन
500 – रवि अश्विन (खबर लिखे जाने तक)

सबसे कम पारियों में 500 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

144 – मुथैया मुरलीधरन
184 – रविचंद्रन अश्विन
186 – अनिल कुंबले
201 – शेन वार्न
214 – ग्लेन मैक्ग्रा