राजकोट टेस्ट मैच में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला और इन दोनों बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा स्कोर किया। सरफराज खान ने जहां पहली पारी में 62 रन की पारी खेली तो वहीं ध्रुव जुरैल के बल्ले से 46 रन निकले। सरफराज ने पहली पारी में खेलते हुए अपनी इनिंग के दौरान एक छक्का और 9 चौके जड़े तो वहीं ध्रुव जुरैन ने अपनी पारी के दौरान 3 शानदार छक्के और 2 चौके लगाए। ध्रुव जुरैल ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाकर टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ध्रुव जुरैल ने की हार्दिक पांड्या की बराबरी
ध्रुव जुरैल ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन की पारी के दौरान 3 छक्के जड़े और भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने और हार्दिक पांड्या की भी बराबरी कर ली। ध्रुव जुरैल से पहले साल 2017 में हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 3 छक्के जड़े थे और अब यह दोनों बल्लेबाज डेब्यू टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
टेस्ट डेब्यू पर किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के
3 छक्के – ध्रुव जुरैल बनाम इंग्लैंड (2024)
3 छक्के – हार्दिक पंड्या बनाम श्रीलंका (2017)
ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 शानदार छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की अच्छी पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 104 गेंदों का सामना किया। उन्होंने आठवें विकेट के लिए अश्विन के साथ मिलकर टीम के लिए अहम 77 रन की साझेदारी भी निभाई। इस पारी में खेले 46 रन की पारी के दम पर ध्रुव जुरैल ने नयन मोंगिया द्वारा बनाया गया 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और बतौर विकेटकीपर टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से बेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए।