लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को चौका जड़कर खाता खोला। उन्होंने 7 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए। वह पिछली 8 में 6 पारियों में खाता नहीं खोल पाए हैं। बुमराह ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 22 रन बनाए थे। इसके बाद वह लगातार 4 पारी में खाता नहीं खोल पाए। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह टेस्ट में 28वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 35वीं बार बगैर खाता खोले आउट हुए थे।
भारत के लिए बगैर खाता खोले सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में बुमराह ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा बार जहीर खान बगैर खाता खोले आउट हुए हैं। 227 पारी में 43 बार वह खाता नहीं खोल पाए। इशांत शर्मा 173 पारी में 40 बार खाता नहीं खोल पाए।
तेंदुलकर 782 पारी में 34 बार खाता नहीं खोल पाए
विराट कोहली 617 पारी में 38 बार बगैर खाता खोले आउट हुए। हरभजन सिंह 284 पारी में 37 बार बगैर खाता खोले आउट हुए। अनिल कुंबले 307 पारी में 35 बार खाता नहीं खोल पाए। रोहित शर्मा 532 पारी में 34 और सचिन तेंदुलकर 782 पारी में 34 बार खाता नहीं खोल पाए। जवागल श्रीनाथ 213 पारी में 32 और वीरेंद्र सहवाग 431 पारी में 31 बार बगैर खाता खोले आउट हुए।
जसप्रीत बुमराह की पिछली 8 पारियां
जसप्रीत बुमराह की पिछली 8 पारियों की बात करें तो 0,0,22,0,0,0,0 और 5 रन बनाए । बुमराह 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में 3 और 8 गेंद खेलकर बगैर खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 17 गेंद पर 22 रन बनाए। दूसरी पारी में 8 गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 7 और दूसरी पारी में 1 गेंद खेलकर आउट हुए। लॉर्ड्स में 11 गेंद खेलकर आउट हुए।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हातल खराब
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हालत खराब है। बुमराह जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 39.3 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन थे। जीत के लिए 81 रन चाहिए थे। रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर थे।