राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत ने अपने नाम किया है। रविचंद्रन अश्विन के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने इस सेशन में इंग्लैंड को 3 बड़े झटके दिए। इंग्लैंड ने चौथे दिन 207/2 से आगे खेलना शुरू किया था। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन रहा। क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन और विकेटकीपर बेन फोक्स 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले सेशन में इंग्लैंड ने 26 ओवर बल्लेबाजी की जिसमें 83 रन बनाकर अंग्रेज बल्लेबाजों ने 3 विकेट गंवाए।

कुलदीप ने पहले सेशन में चटकाए 2 विकेट

चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। बुमराह ने जो रूट को 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने दो बड़े विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद कुलदीप ने सबसे बड़ी मछली बेन डकेट को अपने जाल में फंसाया। डकेट 153 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। डकेट ने 151 गेंद में 23 चौके और 2 छक्के की मदद से 153 रन बनाए।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सामने जो रूट का नहीं चलता बल्ला, 21 पारी में इतनी बार किया है आउट  

इंग्लैंड 300 के करीब

लंच सेशन तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं और वह भारत से अब भी पहली पारी के आधार पर 155 रन पीछे है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो बेन डकेट और जैक क्रॉली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी। डकेट ने विस्फोटक अंदाज में अपना शतक पूरा किया था। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे।

कुलदीप ने कसा है शिकंजा

तीसरे दिन के पहले सेशन में रूट, बेयरस्टो और डकेट का विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव ने बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को भी बांधे रखा। कुलदीप ने बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया है। दोनों प्लेयर्स ने 7 ओवर में 18 रन जोड़े लेकिन एक भी बाउंड्री बैट से नहीं लगाई।