भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी 2025 को राजकोट में खेला जाना है। भारत इस मैच में 2-0 की लीड के साथ उतरेगा और उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। राजकोट में टीम ने इस सीरीज के लिए जमकर पसीना बहाया। इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले टीम के ही खिलाड़ी आमने-सामने आए गए। इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आए।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ियों को टीम में बांटा गया था और कैच की प्रैक्टिस कराई गई थी। इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे से मजाक-मजाक में भिड़े। वह इसे काफी सीरियस भी ले रहे थे। वहीं एक ओर हार्दिक पंड्या कैमरा पर खिलाड़ियों की तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आए। वह कैच लेने पर मैच जीत जाने जैसा जश्न मनाते भी दिखा। इसी को लेकर उनके संजू सैमसन ने कैमरा पर बात भी की।

संजू सैमसन ने दोस्ती पर की बात

संजू सैमसन ने कहा, ‘एक अलग टीम है और एक गजब का याराना है। प्रैक्टिस में ऑफिस यही दोस्ती दिखती है। एनर्जी हर जगह फैलती है। अच्छी एनर्जी होती है तो सब उसे महसूस करते हैं। आपके साथ जब पॉजिटिव एनर्जी होती है तो आप अच्छा करते हैं, हम इसी का फायदा उठा रहे। चलिए इसको इंजॉय करें।’

फील्डिंग कोच ने की टीम की एनर्जी की तारीफ

वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, ‘इस टीम को हम एनर्जी के लिहाज से काफी ऊपर रखते हैं। मेरे लिए फील्डिंग में एनर्जी का मतलब है एक्शन। आपके पास जब भी गेंद आए और पूरी एनर्जी के साथ उसपर एक्शन ले।’

राजकोट में टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा। इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी। इंग्लैंड की टीम पहली बार राजकोट के मैदान पर टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है। इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है। भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है। राजकोट की पिच का मिजाज कैसा है और यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फायदा होगा या गेंदबाजी का? यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट।