टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को मैनचेस्टर में तीसरे एकदिवसीय मैच में चार गेंदों के अंदर में दो बड़े विकेट झटक कर इंग्लैंड को शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को घायल जसप्रीत बुमराह की जगह पर टीम इंडिया में मौका मिला। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पहले चलता किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लेग साइड में गेंद खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को स्लिप में कैच आउट करा दिया। दोनों ही बल्लेबाज डक पर आउट हुए।
रूट का कैच सेकेंड स्लिप में रोहित शर्मा ने कैच पकड़ा। सिराज के एक ही ओवर में दो विकेट लेने में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रही। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद उन्होंने सिराज से बात की। इसके तुरंत बाद रूट पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने चार, युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।
गौरतलब है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। पहले वनडे में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे में इंग्लैंड को 100 रनों से जीत मिली थी। तीनों मैचों मे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। तीनों में ही उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर सिराज को मौका मिला। टीम प्रबंधन ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं किया। वह पेट में खिंचाव के बाद पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर हैं। अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।’’
